लखनऊ।
राम की नगरी कहा जाने वाला अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख आने पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान सामने आया है।
वसीम रिजवी ने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान के लोगों और पूरी दुनिया के राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की तिथि निर्धारित किए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी है।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 2 अप्रैल को राम मंदिर निर्माण की तारीख घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग का मुंह बंद हो गया है। जो राम मंदिर निर्माण की तारीख पूछा करते थे।