ब्रेकिंग:

अयोध्या पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राऊत, कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

अशाेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पुत्र आदित्य ठाकरे के 15 जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे की तैयारी को लेकर सोमवार को सांसद संजय राऊत यहां पहुंचे। उन्होंने कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के राज ठाकरे विरोध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिवसेना और बृजभूषण में कोई डील नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण किसी के दबाव में नहीं आते, वे पहलवान आदमी हैं। श्री राऊत ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार हो रहा है और भाजपा बयानबाजी कर रही है।

उन्होंने बड़ी बात यह कही कि कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए महाराष्ट्र सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर छीछालेदर के बाद भाजपा ने दो प्रवक्ताओं को निष्कासित किया। सांसद ने कहा कि अयोध्या आकर ऊर्जा मिलती है।

15 जून को आदित्य ठाकरे का आगमन कोई राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन नहीं विशुद्ध धार्मिक यात्रा है। वे यहां रामलला के दर्शन के बाद सरयू आरती में शामिल होंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी के दोनों प्रत्याशी जीतेंगे इसे लेकर फैलाई जा रही भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है। ज्ञानवापी मामले में कहा कि अदालत का फैसला मान्य होगा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com