अशाेक यादव, लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी ट्रंप ने खुद एक ट्वीट कर दी।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम क्वारंटीन में चले गए हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। दोनों मिलकर हम इससे उबर जाएंगे।
इससे पहले ट्रंप के एक करीबी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोनावायर से संक्रमित पाए गए थे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि इससे उनकी चुनावी सभा प्रभावित होने का अंदेशा है।