नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा शुक्रवार को फ्लोरिडा के प्लांट सिटी में लाइटवेट वजन वर्ग में अपने तीसरे पेशेवर मुकाबले में अमेरिका के ब्रैंडन सैंडोवाल से भिड़ेंगे। ग्लास्गो 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता जांगड़ा पिछले साल मार्च में पेशेवर मुक्केबाज बने थे।
वह प्रोबॉक्स प्रामोशंस की मेजबानी वाली चार दौर के मुकाबले के लाइटवेट (61 किग्रा) वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे। एशियाई चैम्पियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता जांगड़ा पिछले साल अगस्त में पिछला मुकाबला खेले थे जिसमें उन्होंने अमेरिका के डेवोन लिरा के खिलाफ अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला तकनीकी नॉकआउट से जीता था। उन्होंने पदार्पण मुकाबले में अर्जेंटीना के लुसियानो रामोस को चार दौर में सर्वसम्मत फैसले में हराया था।