लखनऊ। भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। नागल को दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से हराया और अपना 27वां जन्मदिन मनाया।
23 वर्षीय नागल ने थीम को पहले सेट में कुछ चुनौती दी, लेकिन थीम के अनुभव के आगे नागल बैकफुट पर चले गए। नागल ने मंगलवार को शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। नागल ने पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को मात दी थी।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी क्लैन से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता था।
नागल ने दूसरे दौर में हार के बाद कहा, ” धन्यवाद अमेरिका ओपन 2020।
हार से सीखना है और कड़ी मेहनत करना है।
समर्थन करने के लिए हर किसी को धन्यवाद।”
थीम ने मैच जीतने के बाद कहा, मुझे लगता है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
अगले दौर में थीम का सामना 2014 के चैंपियन और 31वीं सीड मारिन सिलिच से होगा।