अमेठी (उत्तर प्रदेश) । केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद के सौजन्य से पार्टी कार्यकर्ताओं को कलेण्डर व डायरी वितरण किया गया । जगदीशपुर स्थित डाकबंगला में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री व अमेठी लोक सभा सांसद दीदी स्मृति ईरानी के सौजन्य से कैलेंडर व डायरी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम जागीर तिवारी मोहम्मद अखलाक बीजेपी नेता राजेंद्र तिवारी हनुमान पासी मास्टर रामदेव शीतला पासी कमलाकांत तिवारी देव कांत शुक्ला मोहम्मद अरशद रामनारायण पासी रामफेर लोधी सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।