मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘दसवीं’ का गाना ‘मचा-मचा रे’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में अभिषेक का देसी स्वैग देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक्टर गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं।
‘मचा-मचा रे’ को सिंगर मीका सिंह, दिव्या कुमार, सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने मिलकर कम्पोज किया है और इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और आडंबरपूर्ण नेता की कहानी बताती है जो जेल में फंसने के बाद एजुकेशन के महत्व के बारे में समझ पाता है।
फिल्म में निमृत कौर अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में हैं, वही यामी गौतम पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। इस फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 07 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।