ब्रेकिंग:

अब सीएसडी पर उपलब्ध होंगी होंडा हेनेस सीबी350 और सीबी350आरएस

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआईएल) की दमदार 350 सीसी बाइक हेनेस सीबी350 और सीबी350आरएस अब कैंटीन स्टोर डिपार्टमेन्ट्स पर भी उपलब्ध होंगी। कंपनी के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, होंडा टू व्हीलर्स का भारतीय डीफेन्स कम्युनिटी के साथ पुराना नाता है। हम उन्हें गर्व के साथ अपने गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट और आफ्टर सेल्स सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।

स्वतन्त्रता के 75वें साल के उपलक्ष्य में, हमें खुशी है कि हम अपनी नई बिगविंग मोटरसाइकलों हेनेस सीबी350 और सीबी350आरएस को देश भर में सीएसडी नेटवर्क पर उपलब्ध कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मोटरसाइकलों को सीएसडी द्वारा अनुमोदित विशेष कीमतों पर उपलब्ध कराने से सुरक्षा कर्मी और सीएसडी लाभार्थी आसानी से इन्हें खरीद सकेंगे और अपनी पसंदीदा होंडा 350 सीसी मोटरसाइकलों की रोमांचक नई राईड का लुत्फ उठा सकेंगे।

देश के 35 सीएडी से इन बाइकों को खरीदा जा सकता है। हेनेस सीबी350 के डीएलएक्स वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 170580 रुपये और डीएलएक्स प्रो की कीमत 174923 रुपये है। इसी तरह सीबी350आरएस के रेडिएंट रेड मेटालिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 174923 रुपये और डुअल टोन की कीमत 175469 रुपये है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com