ब्रेकिंग:

अब वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच अंतर होगा कम, सरकार जल्द करने जा रही बदलाव

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना नए केस में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब सरकार भी एक्शन में आ गई है। लगातार बढ़ते कोरोना केस के बीच अब सरकार जल्द ही कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच के अंतराल को कम कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह यानी NTAGI इस अंतराल को कम करने की सिफारिश कर सकता है जिस पर 29 अप्रैल को बैठक होने वाली है।दरअसल ICMR की जांच में पता चला है कि प्रारंभिक टीकाकरण से करीब छह महीने बाद एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है। वहीं बूस्टर खुराक देने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। जिस कारण जांच के आधार पर अब वैक्सीनेशन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतर 9 महीने से घटा कर 6 महीने करने की पूरी संभावना है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com