पूरी दुनिया में कोरोना ने त्राहि त्राहि मचा रखी है। भारत की बात करें तो भारत में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 36,594 नए मामले सामने आए हैं, जिससे भारत के कुल मामलों का आंकड़ा 95,71,559 तक पहुंच गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घण्टों में कोरोना से 540 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना वायरस से कुल 1,39,188 लोगों की जानें चली गई। इसके अलावा अगर डिस्चार्ज मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 42,916 नए डिस्चार्ज केस सामने आए जिससे देश में कुल डिस्चार्ज मामले 90,16,289 तक पहुंच गए।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं होगा। कोरोना वायरस से जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारियां कर रहे हैं। भारत ने भी अभी से ही वैक्सीन के उपलब्ध होने की स्थिति को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है। भारत में कोरोना वैक्सीन की खरीद से लेकर भंडारण और वितरण तक का खाका तैयार है।
अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक कोरोना वायरस वैक्सीन की बुकिंग के मामले में भारत दुनियाभर में नंबर वन पर है। 30 नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की ‘कन्फर्म डोज’ के बुकिंग के मामले में भारत दुनियाभर में शीर्ष स्थान पर है। भारत अब तक कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ कन्फर्म डोज का ऑर्डर दे चुका है।