अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में सेना पर हमले के प्रयास के दौरान हुई मुठभेड़ में 26 तालिबान आतंकवादी मारे गये। जबकि 14 अन्य घायल हो गये।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि फराह प्रांत के मध्य के बाहरी इलाके और बाला बोलोक जिले में 26 तालिबान आतंकवादी मारे गये तथा 14 अन्य घायल हो गये। आतंकवादी सेना पर हमले की योजना बना रहे थे तभी सेना ने आतंकवादियों को निशाना बनाया।
मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान तालिबान के भारी पैमाने पर हथियार, तीन सुरंग तथा आठ मजबूत ठिकाने ध्वस्त कर दिये गये।
वहीं, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए विस्फोट मे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
एरियाना न्यूज ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता फड़वास परमारज के हवाले से बताया कि शहर के सातवें पुलिस जिले के चेहेलसेटून इलाके में विस्फोट की यह घटना हुई।