ब्रेकिंग:

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में मध्यवर्ती प्रांत गोर के शहरक जिले में आतंकवादी संगठन तालिबान के हमले के आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा अन्य छह अन्य घायल हो गए। गोर प्रांत समिति के सदस्य एवं पुलिस प्रमुख अब्दुल हामिद नातिकी तथा गवर्नर कार्यालय ने इस हमले की पुष्टि की।

तालिबानी आतंकवादियों ने सोमवार रात को शहरक जिले के केंद्र में पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर हैं।

गौरतलब है कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच अमेरिका की मध्यस्थता के बाद 29 फरवरी को दोहा की राजधानी क़तर में दोनों पक्ष एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे थे जिसमें तालिबान ने शुरुआती तौर पर देश में हिंसा कम करने की बात कही थी। तालिबान हालांकि सरकार के समर्थन वाले सुरक्षा बलों पर अक्सर हमले करता रहता है।

 
Loading...

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com