
अफगानिस्तान में मध्यवर्ती प्रांत गोर के शहरक जिले में आतंकवादी संगठन तालिबान के हमले के आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा अन्य छह अन्य घायल हो गए। गोर प्रांत समिति के सदस्य एवं पुलिस प्रमुख अब्दुल हामिद नातिकी तथा गवर्नर कार्यालय ने इस हमले की पुष्टि की।
तालिबानी आतंकवादियों ने सोमवार रात को शहरक जिले के केंद्र में पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर हैं।
गौरतलब है कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच अमेरिका की मध्यस्थता के बाद 29 फरवरी को दोहा की राजधानी क़तर में दोनों पक्ष एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे थे जिसमें तालिबान ने शुरुआती तौर पर देश में हिंसा कम करने की बात कही थी। तालिबान हालांकि सरकार के समर्थन वाले सुरक्षा बलों पर अक्सर हमले करता रहता है।