अशाेक यादव, लखनऊ। राज्य के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने अपना दल कमेरावादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पंकज अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय महासचिव थे। उन्होंने अपने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से मतभेद के कारण पकंज ने इस्तीफा दिया है।
पंकज पटेल की शादी सोनेलाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल से हुई थी। पंकज काफी समय तक संघ परिवार से भी जुड़े रहे। पल्लवी पटेल, अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की चीफ अनुप्रिया पटेल की बहन हैं। सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना की थी। 2009 में सोनेलाल पटेल के देहांत के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने पार्टी की कमान संभाली।