ब्रेकिंग:

अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का भव्य उद्घाटन रविवार को, मंत्री राकेश सचान होंगे मुख्य अतिथि

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का भव्य उद्घाटन कल दिनाँक 18 दिसम्बर, रविवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि खेल जगत की प्रख्यात हस्तियाँ व अनेक प्रशासनिक अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकार्ड-2022’ का आयोजन 18 से 22 दिसम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, बांग्लादेश व देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। ‘कॉनकार्ड-2022’ में प्रतिभाग हेतु नेपाल, बांग्लोदश व देश के विभिन्न राज्यों से पधारी छात्र टीमों का आज लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। ये बाल खिलाड़ी लखनऊ में अपने भव्य स्वागत से गद्गद् नजर आये। एक अनौपचारिक वार्ता में इन बाल खिलाड़ियों ने कहा कि वे इस फुटबाल प्रतियोगिता में अपने दमखम व हुनर का प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही साथ एकता, शान्ति व सौहार्द का संदेश भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगें।कॉनकार्ड-2022 के अन्तर्गत फुटबाल मैचों का सिलसिला 19 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे से चौक स्टेडियम के दो मैदानों एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड के ‘जय जगत स्टेडियम’ में प्रारम्भ होगा। प्रतिदिन 12 मैच खेले जायेंगे एवं सभी मैच नॉक-आउट आधार पर एवं अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ (फीफा) के नियमों के अनुरूप खेले जायेंगे। टूर्नामेन्ट में छात्र खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर आदि विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जायेगा।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com