मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। तापसी पन्नू एक बार फिर अनुभव सिन्हा के प्रोजेक्ट के साथ जुड़ गई हैं। इस बात की जानकारी तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है।
तापसी ने लिखा, “अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार के साथ एंथोलॉजी फिल्म में जुड़ कर रोमांचित महसूस कर रही हूँ। इस फिल्म को बेहतरीन निर्देशक सुधीर मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। इसकी स्टोरी बहुत यूनीक है और बैकग्राउंड पैंडेमिक पर आधारित है।