वायुसेना ने ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘ए के वर्सेस ए के’ कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इन्हें हटाने की मांग की है। फिल्म के कलाकार अनिल कपूर ने एक ट्वीट कर इस फिल्म के ट्रेलर का एक वीडियो साझा किया था।
वायुसेना ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया कर इसका विरोध करते हुए इसके जवाब में आज एक ट्वीट किया।
वायु सेना ने कहा कि इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी को गलत तरीके से पहना हुआ दिखाया गया है साथ ही इसमें जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह आपत्तिजनक है। यह देश के सशस्त्र बलों के व्यवहार के अनुरूप नहीं है। वीडियो में अभिनेता अनिल कपूर को वायुसेना के अधिकारी की वर्दी पहने हुए दिखाया गया है।
एक डायलाग में अनिल कपूर को सह अभिनेता अनुराग कश्यप के साथ आपत्तिजनक बात कहते हुए दिखाया गया है। वायु सेना ने इससे पहले भी ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ को लेकर आपत्ति जताई थी।