ब्रेकिंग:

अनलॉक-1 में आम आदमी को लगा बड़ा झटका, 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम अब 110 रुपए बढ़ेे

अशाेेेक यादव, लखनऊ। अनलॉक-1 में आम आदमी को लगा बड़ा झटका लगा है।  19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम अब 110 रुपए बढ़ गए हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरकी कीमतों में बढ़ोतरी बढ़ोतरी की है।

वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। अब आज यानी एक जून से यह 593 रुपए में मिलेगा वहीं, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपए महंगा होकर 1139.50 रुपए में आप तक पहुंचेगा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो 581.50 रुपए थी।

कोलकाता में 616.00 रुपए, मुंबई में 590.50 रुपए और चेन्‍नई में 606.50 रुपए पर गई है जो क्रमश: 584.50 रुपए, 579.00 रुपए और 569.50 रुपये हुआ करती थी।

14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

शहर नई कीमत पुरानी कीमत
दिल्ली 593 581.5
कोलकाता 616 584.5
मुंबई 590.5 579
चेन्नई 606.5 569.5

19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है जो पहली जून से लागू हो गए हैं। दिल्‍ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1029.50 रुपये थी जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपए पर आ गई है। मुंबई में 1087.50 रुपए और चेन्‍नई में 1254.00 रुपए और कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1193.50 रुपए हो गई है।

19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

महानगर जून में दाम मई में दाम
दिल्ली 1139.5 1029.5
कोलकाता 1193.5 1086
मुंबई 1087.5 978
चेन्नई 1254 1144.5
Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com