लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा सदन में पिछड़े वर्गों की जातिवार जनगणना कराए की मांग उठायी, जिसका समर्थन अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने किया। पिछड़ा वर्ग संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल अब्दुल नसीर नासिर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से मिलकर उनको धन्यवाद की। और अन्य सांसदों से भी महासंघ का एक प्रतिपिधि मण्डल मिलकर मांग करेगा कि जातिवार जनगणना कराए जाने का समर्थन कर सरकार से कहें कि जातिवार जनगणना कराएं जिससे सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिए जितने बजट की जरूरत है। समाज के विभिन्न हिस्सो में इन सुविधाओं को पहुंचाया जा सके । प्रतिनिधि मण्डल मे मुख्य रूप से रामचन्द्र पटेल , अध्यक्ष , अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ , सुमित पाल , पंकज मौर्य , दिनेश यादव, रमेश गौतम , सी0एल0 यादव , रामकुमार विश्वकर्मा , रमेश निषाद आदि लोग सम्मिलित थे ।
अभापिवम ने जातिवार जनगणना की मांग उठाने वाले सांसदों को दिया धन्यवाद
Loading...