ताखा । ऊसराहार कस्बा में मुख्य तिराहे पर फैले अतिक्रमण पर पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू किया। कस्बा में अतिक्रमण का मकड़जाल काफी दिनों से फैला हुआ है यहां तक स्थिति है कि किशनी या बिधूना रोड से भरथना रोड पर मुड़ने तक मे वाहनों को दिक्कत होती है। यहां भरथना रोड पर तो लोग सड़क के किनारे तक दुकाने लगाए हुए है। जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। थाना पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के चालान काटने शुरू कर दिए है। कस्बा इंचार्ज ने शाम के समय अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया आज कई लोगो के चालान काटे गए जिससे अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मचा रहा। थाना पुलिस की कार्यवाही से लग रहा है कि अब कस्बा को अतिक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी।
अतिक्रमण पर पुलिस कार्यवाही शुरू
Loading...