ब्रेकिंग:

अजय देवगन की फिल्म “तानाजी” ने 47वें दिन भी मचाया धमाल, कमाए 277.9 करोड़

वालीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, काजोल, और सैफ अली खान की ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज़ हुए 47 दिन पूरे हो गए है लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, नई फिल्म रिलीज होने के बाद भी अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ ने 42 दिनों में 276.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अजय देवगन  की फिल्म ने बीते दिन 9 लाख रुपये का कलेक्शन किया।

अनुमान के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ने इन 47 दिनों में 277.9 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली है। हालांकि, इसके अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, जहां ‘गुड न्यूज’ ने विश्व स्तर पर अभी तक 304 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है तो वहीं ‘तान्हाजी’ ने 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के लिए एक जबरदस्त मुकाबला साबित हुई है। इसके साथ ही यह विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करते हुए बॉलीवुड की चौथी बड़ी फिल्म बन चुकी है।

Loading...

Check Also

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान अब उन सबकी सीटी बजाएगी !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस नए साल में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बेहतरीन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com