अशाेक यादव, लखनऊ। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का विरोध सामने आने पर सवाल उठाते हुए रक्षामंत्री को पत्र लिखने वाले पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार की मुश्किल बढ़ाई। यही नहीं उनकी ओर से खुद की पेंशन छोड़ने को की गई पेशकश और अन्य जनप्रतिनिधियों से जोड़कर किए गए ट्वीट ने खलबली मचा दी है। जिससे राजनीति गरमाती दिखाई दी। सांसद वरुण गांधी ने अपने इस ट्वीट में युवाओं के साथ खुद के खड़ा किया।
वहीं, दूसरे जनप्रतिनिधियों की मुश्किल सी बढ़ा दी। उन्होंने लिखा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहुलियत क्यों? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है ते मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेंशन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले? वरुण की ओर से अग्निवीरों को पेंशन देने के लिए जनप्रतिनिधियों को पेंशन छोड़ने के लिए लिखी गई इन पंक्तियों से खलबली मची रही।