बिहार। सरकार ने जब से सेना में भर्ती के लिए अपनी नई योजना का ऐलान किया है, इसको लेकर प्रदर्शन हो रहा है। सरकार की ये योजना छात्रों को पसंद नहीं आ रही है। बिहार में आज दूसरे दिन भी इसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए। पुलिस ने भी लाठी भांज कर उन्हें स्टेशन से खदेड़ा। इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीपीओ और मीडियाकर्मी बाल-बाल बचे। वहीं, दूसरी ओर आरा और बक्सर में भी बवाल देखने को मिला है।
वहीं जहानाबाद में हंगामा कर रहे युवा प्लेटफॉर्म के सहारे कसरत करने लगे। इस दौरान वह नारे भी लगा रहे थे। धीरे-धीरे छात्रों की संख्या काफी बढ़ गई जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। हंगामा को देखते हुए पुलिस बल स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है। बता दें सेना बहाली में ‘अग्निपथ स्कीम’ हटाने को लेकर आरा में भी गुरुवार को प्रदर्शन देखने को मिला है।
विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंची। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी और परिचालन ठप कर दिया। आरा में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। वहीं, लूट करने की भी बात सामने आ रही है।