ब्रेकिंग:

अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़की हिंसा के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की 13 ट्रेनें

अशाेक यादव, लखनऊ। सैन्य भर्ती की नयी योजना अग्निपथ के विरोध में भड़की हिंसा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने 13 गाड़ियों को एहतियात के तौर पर निरस्त कर दिया है जबकि कुछ का शार्ट टर्मिनेशन और रि-शिड्यूलिंग किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गाड़ी संख्या 12523 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 19 जून, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जून, 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जून,15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 19 एवं 20 जून,15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 19 जून,15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून,15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून,12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जून,14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 19 जून,19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस को निरस्त रहेगी।

उन्होंने कहा कि दो स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त करने का फैसला लिया गया है जिनमें 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 21 जून और 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 जून को रवाना होनी थी वहीं 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून को निरस्त रहेगी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com