अशाेक यादव, लखनऊ। सेना में अग्निवीर बनने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि भारतीय सेना अगले महीने से युवाओं के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम के तहत यूपी में स्पेशल भर्ती रैलियां आयोजित करने जा रहा है। जानकारी देते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया हैं कि भर्ती रैलियां आयोजित की गई हैं।
यह रैलियां अगस्त से लेकर दिसंबर तक जारी रहेंगी और स्पेशल भर्ती रैलियां राज्य के अलग अलग शहरों में आयोजित होंगी। इन भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे 17.5 साल से 23 वर्ष तक के युवा। बता दें कि रैली में शामिल होने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
रैलियों के आयोजन-
जिले रैली की डेट्स
बरेली 19 अगस्त से 15 सितंबर 12 जिलों में होगी रैली
मुजफ्फरनगर 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 13 जिलों में होगी रैली
आगरा 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 12 जिलों में होगी रैली
लखनऊ 22 अक्टूबर से 10 नवंबर 13 जिलों में होगी रैली
फैजाबाद 16 नवंबर से 06 दिसंबर 12 जिलों में होगी रैली
वाराणसी 16 नवंबर से 10 दिसंबर 12 जिलों में होगी रैली
जानकारी के लिए बता दें कि केन्द्र सरकार ने अब सभी सशस्त्र बलों में अग्निपथ स्कीम के तहत ही उम्मीदवारों की भर्ती करने का फैसला किया है। बता दें कि भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल 4 वर्षों के लिए सेना में सेवाएं दे सकेंगे। जिसके बाद उन्हें सेवानिधि समेत अन्य लाभ दिए जाएंगे।
इन सभी भर्ती पाने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाएंगा। बता दें कि 4 वर्षों के बाद सेवा देने के बाद युवा प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां करने के लिए स्वतंत्र होंगे। सेना भर्ती के लिए आवश्यकता अनुसार अधिकतम 25 फीसदी अग्निवीरों को पर्मानेन्ट भी कर सकती है।