पटना। सेना में भर्ती को लेकर सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कईं राज्यों में प्रदर्शन जारी है। बता दें बदले गए नियम को लेकर नाराज युवाओं ने बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वहीं अब इस बीच खबर है कि बिहार में बीजेपी के 10 नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने कुछ नेताओं के घरों पर हमला कर दिया था।
विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर हमला किया था। उनके बेटे ने बताया कि हमले ने उनके घर को काफी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि अटैक के वक्त रेणु देवी पटना में थीं। बता दें सुरक्षा दिए गए विधायक और सांसद में डिप्टी सीएम रेणु चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी और दीघा से विधायक संजीव चौरसिया शामिल हैं। इसके साथ ही दिलीप जायसवाल और सांसद गोपाल जी ठाकुर को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।