अशाेक यादव, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से चर्चे में बनी अपनी नाराजगी खबरों पर एक बड़ा बयान दिया। बतादें कि शुक्रवार को राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- वह अखिलेश यादव के साथ हैं और राज्यसभा के चुनाव में समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशी को ही वोट करेंगे।
बात को आगे कहते हुए राजभर ने कहा- उनकी नाराजगी वाली खबरों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। आगे राजभर ने कहा कि उन्होंने नफरत ही तत्वों को रोकने के लिए प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और इसे लेकर उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है। Om Prakash Rajbhar बोले, ‘किसी के मन में भ्रम हो तो निकाल दे’। इससे यह बात उन्होंने पूरी तरह साफ कर दी हैं कि नाराजगी को लेकर फैली हुई खबरे एक मात्र अफवाह हैं।