ब्रेकिंग:

अखिलेश राज में व्याप्त अराजकता से डरा सहमा था आम आदमी: पीयूष गोयल

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 से पहले की समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में अराजकता और गुंडागर्दी इस कदर व्याप्त थी कि आम आदमी डरा सहमा रहता था जबकि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून का राज है।

गोयल ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2017 में वे जब चुनाव प्रचार के लिए आए थे तो एक दिन में ही लखनऊ समेत कई जिलों में व्यवपारियों की दिन दहाड़े हत्याएं हुई थी। यूपी में अराजकता चरम पर थी, अपराध चरम पर था, आम आदमी डरा हुआ था।

खुशहाली के रास्ते पर चल रहा यूपी

वे खुद लखनऊ में व्यापारी श्रवण साहू के घर गए थे। वह मंजर कितना खौफनाक था। आज उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर बढ़ चला है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून का राज स्थापित किया है। इससे न केवल यहां बड़े पैमाने पर निवेश आया है बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार भी मिला है। गुंडाराज से मुक्त हुआ यूपी भारत के विकास की गाथा लिख रहा है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com