अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किया और किसी अन्य उम्मीदवार का नामांकन ना होने के कारण उनका निर्विरोध चुना गया है। आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। सतीश महाना के निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नेता विरोधी दल अखिलेश यादव उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा आप राइट साइड से आए है लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट का रखना है।
चुटीले अंदाज और इशारों ही इशारों में सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि आगे जब हम सवाल उठाएंगे तो हमें आपकी जरूरत पड़ेगी। आप विपक्ष को भी बोलने का उतना ही मौका दीजिएगा जितना सत्ता पक्ष को। हमको तो भरोसा है कि आप हम सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करेंगे। गेम का हिस्सा मत बनिएगा,क्योंकि आप राइट से आए हैं। अपनी बात रखते हुए कहा हमने आपको सर्वसम्मति से बैठाया है। ध्यान रखिएगा कि सरकार तानाशाह मत बने।
अखिलेश ने कहा लोकतंत्र बचाने में कई स्पीकर कुर्बान हुए। पहले कोई स्पीकर नहीं बनना चाहता था। मैं आपको बधाई देता हूं कि आप छिपे नहीं। समय-समय पर आपके संरक्षण की जरूरत होगी।