अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटा दिया गया, उनकी जगह पुलिस महानिदेशक अभिसूचना देवेंद्र सिंह चौहान को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीजीपी को हाटने पर योगी सरकार पर तंज कसा।
प्रदेश के पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि उप्र के DGP को ये आरोप लगाकर हटाना कि वो शासकीय कार्य की अवहेलना करते थे, विभागीय कार्य में रुचि न लेते थे और अकर्मण्य थे, बेहद बचकाने बहाने हैं। इससे पुलिस बल का मनोबल गिरा है। क्या उनकी नियुक्ति के समय उनकी योग्यता की जांच नहीं की गयी थी, ऐसे में उनका चयन करने वाले भी दोषी हुए।