अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है। मायावती ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा पर आरोप लगाया कि वो अफवाह उड़ा रही है कि मायावती राष्ट्रपति बनना चाहती हैं जबकि मैं आने वाले दिनों में यूपी की सीएम और देश की पीएम बनने का सपना तो देख सकती हूं लेकिन राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देख सकती। इसी बीच अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो पर पलटवार किया है।
मायावती की प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा के बारे में इफ्तार पार्टी के बाद यहां पत्रकारों की ओर से पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि मैं इससे खुश हूं। मैं भी यही चाहता था। पिछली बार (2019 के लोकसभा चुनावों में) गठबंधन इसी के लिए बनाया था।’
उन्होंने कहा कि अगर ‘बहुजन समाज’ के लोगों के साथ गठबंधन जारी रहता है, तो बसपा और डॉ भीम राव अंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करने वाले देखते कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनता।