अशाेक यादव, लखनऊ। शनिवार शाम पांच बजे राजधानी में अखिलेश यादव ने सपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी। इसी बीच अखिलेश ने विधानमंडल दल को स्थगित कर दिया है। अब विधानमंडल दल की बैठक रविवार को 12 बजे बुलाई गई है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायक और एमएलसी को बुलाया है। बताया जा रहा है इस बैठक में अखिलेश बजट सत्र के दौरान योगी सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाएंगे।
अखिलेश यादव ने इस बैठक में अपने सभी विधायकों और एमएलसी सदस्यों को हर हाल में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। सपा कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व किसानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी।