अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर सियासी घमासान जारी है। बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए भाजपा सरकार और योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है जिसपर गुरुवार को सीएम योगी के मंत्री ने सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के आड़े हाथ लिया।
अखिलेश के ट्विट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश जी की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम मुंबई गए। अब निवेशक यूपी में आना चाहते हैं क्योंकि अब एक सुरक्षा का माहौल है। आपके कार्यकाल में अखिलेश जी जंगलराज और गुंडाराज था।
बुधवार को अखिलेश ने ट्वीट के जरिए भाजपा सरकार और योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुरंगी व बड़े मानसिक क्षितिज की उम्मीद रखने वाली फिल्म इंडस्ट्री आज की एकरंगी व संकीर्ण सोच वाली सत्ता के रहते कभी भी विकसित नहीं हो सकती। कल को ये लोग फिल्म के विषय, भाषा, पहनावे और दृश्यों के फिल्मांकन पर भी अपनी पाबंदियां लगाएंगे। मान्यवर अभिनय व भ्रमण छोड़ प्रदेश संभालें!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत की हस्तियों से कहा है कि हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म सिटी आपकी होगी। आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें। उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश में आप आइए, आपका स्वागत है।