अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सोशल मीडिया का माध्यम से हमला बोला है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए आखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”वादे में चूक हुई।…पहले भाजपा के प्रचार की तस्वीरें ही झूठी थीं, अब तो भाजपा की रैली में भीड़ भी दूसरे राज्यों से लायी जा रही है।
भाड़े की भीड़ लाने वाली हरियाणा की बसों को वादानुसार तेल-टोल तक का पैसा नहीं दिया गया है, भाड़ा तो दूर की बात रही। ध्यान रखें कहीं भाजपा अपने मतदाता भी”… बता दें की यूपी चुनाव के दौरान आखिलेश यादव सोशल मीडिया लगातार सक्रिये हैं और भाजपा जमकर हमला कर रहे हैं।