मुबंई। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इस समय चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उनका लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है। अक्षय के साथ इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
कृति और अक्षय की जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आ चुकी है। अक्षय कुमार के बाद अब फिल्म से कृति सेनन का दिलचस्प लुक सामने आ चुका है। मिमी की सफलता के बाद अब एक बार फिर से फैंस को कृति का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
कृति सेनन का फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से पहला लुक अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया। इस पोस्टर में कृति सेनन अक्षय कुमार के पीछे बाइक पर बैठी हैं और उन्होंने अपना एक हाथ अक्षय कुमार के गले में डाला है और उनके दूसरे हाथ में बंदूक है।
कृति फिल्म में एक महत्वाकांक्षी निर्देशक मायरा देवेकर की भूमिका निभा रही हैं, जो असल जिंदगी में गैंगस्टर बच्चन पांडे के साथ एक मनोरंजक गैंगस्टर बायोपिक फिल्म बनाने की तलाश में हैं।फर्स्ट लुक में कृति सेनन काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आ रही हैं।
इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘बच्चन पांडे के नजर के तीर और कृति सेनन की होली पर गोली। आप सब अपनी सीट बेल्ट को कसकर बांध लीजिए, क्योंकि इस बार कुछ अलग ही मजा आने वाला है’।
अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कृति के किरदार मायरा को बच्चन पांडे द्वारा पकड़ लिया जाता है और फिर कहानी में आगे जो होता है वह किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं हैं।
अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।