अमृतसर। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होना है। वहीं रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आ चुके हैं। इस एग्जिट पोल में संभावित पार्टियों की जीत और हार का आकलन किया गया है। इसी एग्जिट पोल पर अब पार्टियों के नेता भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसी बीच पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मीडिया से कहा है कि मुझे लगता है कि कोई भी पंजाबी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता है। ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए।
चुनाव आयोग का कहना है कि इससे मतदाता प्रभावित नहीं होते हैं लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण करवाती हैं। आम आदमी पार्टी जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुये इस समय यही कर रही है।