ब्रेकिंग:

अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने हरी झंडी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों के मानदेय में बढ़ोत्तरी किये जाना का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 27 हजार 555 पार्ट टाइम अनुदेशकों का मानदेय सात हजार रूपये प्रति माह से बढ़ा कर नौ हजार रूपये प्रति माह करने का फैसला किया गया है। इसी प्रकार तीन लाख 77 हजार 520 रसोइयों को अब 1500 रूपये प्रति माह के स्थान पर दो हजार रूपये प्रति माह दिये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि महिला रसोइयों को साड़ी और पुरूष रसोइयों को पैंट शर्ट के लिये हर साल 500 रूपये दिये जायेंगे। यह रकम उनके बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जायेगी। इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल ने प्रदेश में इथेनाल उत्पादन की मंजूरी प्रदान कर दी है जिसके बाद प्रदेश में 10 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा। प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल होने वाला यह रसायन अब तक चीन से आयात किया जाता था।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा की निविदा प्रक्रिया को भी मंत्रिमंडल ने अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा “200 करोड़ रूपये के रिजर्व प्राइज के सापेक्ष 222 करोड़ रूपये की एक निविदा प्राप्त हुयी है।विकासकर्ता छह एबुंलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन भी उपलब्ध करायेगा। टोल कीमतों का निर्धारण जल्द किया जायेगा।”

मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि संजय गांधी स्नाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के पीछे सिंचाई विभाग की जमीन को चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जायेगा। पांच हजार 393 वर्गमीटर क्षेत्रफल की इस भूमि में इमारत का निर्माण किया जायेगा जिसका इस्तेमाल पीजीआई में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिये किया जायेगा।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com