अशोक यादव, लखनऊ। क्षेत्रीय मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, लखनऊ के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया एवं स्वास्थ के संबंध में हिमवीर महिला सदस्याओं के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनलालगंज की चिकित्सा अधीक्षक डा0 ज्योति कामले तथा क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के डा ० पंकज कुमार पंकज , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( प्र०को०) द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता, ब्रेस्ट कैंसर से बचाव एवं सावधानियां, साथ ही हावा सदस्याओं का आयुष्मान कार्ड सक्रिय करवाया गया व कार्ड से होने वाले चिकित्सा लाभ के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ ही महिलाओं की उपलब्धियां, लैंगिक आधारित भेदभाव व हिंसा को खत्म करने संबंधी प्रयासों व महिला सशक्तीकरण एवं उनकी शिक्षा व स्वावलंबन की चुनौतियों आदि पर चर्चा की गई । इसके पश्चात चीफ पैट्रन हावा , क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के साथ ही संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । अध्यक्षा के द्वारा हावा सदस्याओं को अपने कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने, जिसमें बल की महिलाओं का अपने कानूनी अधिकारों, अपने पतिओं की सेवा पंजिका में अपना उत्तराधिकार व वेतन भत्तों व बल की अन्य सुविधाओं के संबंध में जागरूक किया गया । उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से हिमवीर परिवारजनों में नए आत्म विश्वास व उर्जा का सृजन हुआ , जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की हावा सदस्याओं द्वारा बढ़ – चढ़ कर भाग लिया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: हावा सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर किया प्रतिभाग, हिमवीर परिवारजनों में नए आत्म विश्वास व उर्जा का सृजन
Loading...