अनुपूरक न्यूज एजेंसी, भोपाल। विक्रांत मेसी स्टारर विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं’ फेल हर किसी का ध्यान खींच रही है। हाल ही में सामने आए फिल्म के दिलचस्प और आकर्षक ट्रेलर से भी लोग इम्प्रेस हुए और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म के दोनों गानों ने भी अपना जादू खूब चलाया है। और अब ’12वीं’ फेल के प्रमोशन्स भी शुरू हो चुके है।फिल्म का प्रचार करने विक्रांत मेसी भोपाल जा रहे हैं, जहां फिल्म का पहला प्रीमियर शो होस्ट किया जाएगा। ये प्रीमियर 21 ऑक्टूबर को शाम 7 बजे डीबी मॉल स्थित सिनेपोलिस मल्टीब्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में स्टूडेंट्स भी हिस्सा लेंगे। खबरों के मुताबिक चुने गए 200 स्टूडेंट्स को प्रीमियर में फिल्म देखने और विधु विनोद चोपड़ा से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। वैसे ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
विक्रांत मेसी भोपाल में रियल स्टूडेंट्स के बीच कल करेंगे अपनी फिल्म ’12वीं’ फेल का प्रमोशन
Loading...