हिमाचल प्रदेश से इस वक्त की एक और सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसकी सूचना उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव सहयोगी के संपर्क में आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
एक हफ्ते पहले हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते शहरी विकास मंत्री की पत्नी को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें शहरी विकास मंत्री का बेटा भी कोरोना संक्रमित निकला। उन्होंने 2 अक्तूबर को रिज मैदान में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। उसके बाद से भारद्वाज घर पर ही थे।
अब तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम रमेश के अलावा तीन अन्य मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद सुरेश भारद्वाज कोरोना संक्रमित हुये थे।
अब खुद मुख्यमंत्री जयराम रमेश कोरोना संक्रमित हो गये हैं। भाजपा के बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इनके संपर्क में आने से सीएम जयराम ठाकुर होम क्वारंटीन थे। अब रिपोर्ट आने पर पता चला है कि सीएम कोरोना संक्रमित है।