ब्रेकिंग:

हिमस्खलन में 5 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

सोमवार रात जम्मू-कश्मीर में  हुई बर्फबारी में सेना के पांच जवान गुरेज इलाके से लापता हो गए हैं. यह जानकारी सेना की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि हिमस्खन के चलते यह घटना हुई है. तीनों ही जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उनके बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी साल जनवरी में भी गुरेज में ही सेना के करीब 10 जवान और चार आम आदमी बर्फ़ीली तूफान की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं में जवानों की जान चुकी है.

 

गौरतलब है कि सामान्य बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया. यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा.

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com