ब्रेकिंग:

हाजिर मांग से सोना-चांदी की कीमतों में आई तेजी, बढ़े दाम

नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 111 रुपये की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2022 महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 111 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत 351 रुपये की तेजी के साथ 61,621 रुपये प्रति किलो हो गई।

इसमें 9,102 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,783.20 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी की कीमत 351 रुपये की तेजी के साथ 61,621 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 351 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 61,621 रुपये प्रति किलो हो गया।

इस वायदा अनुबंध में 12,725 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे यहां चांदी वायदा कीमतों में तेजी अई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.44 डालर प्रति औंस हो गया।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com