ब्रेकिंग:

हम वैक्सीन की कमी से परेशान और केंद्र सरकार UP-गुजरात पर मेहरबान: महाराष्ट्र

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन एक अहम हथियार बना हुआ है। इस बीच कई राज्य वैक्सीन के स्टॉक की कमी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और केंद्र से लगातार वैक्सीन मुहैया कराने की अपील कर रहे हैं। मगर बात अब आरोप-प्रत्यारोप तक जा पहुंची है और टीके को लेकर महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में रार देखने को मिलने लगी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मोदी सरकार पर वैक्सीन देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र जरूरत से कम वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है, जबकि आबादी के हिसाब से गुजरात और यूपी जैसे राज्यों को महाराष्ट्र से अधिक वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र के पास बस अब सिर्फ दो दिन की वैक्सीन बची है।

किस राज्य को कितनी वैक्सीन दी जा रही है, उस डेटा का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र को अब तक प्रति सप्ताह कोरोना वैक्सीन की मात्र 7.5 लाख खुराकें दी गई हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा आदि को महाराष्ट्र से अधिक वैक्सीन दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि गुजरात की आबादी महाराष्ट्र से आधी है। फिर भी गुजरात को अधिक वैक्सीन मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे अभी तुरंत बताया गया है कि केंद्र ने वैक्सीन की खुराकों की संख्या 7 लाख से बढ़ाकर 17 लाख कर दी है। फिर भी एक सप्ताह में हमें 40 लाख वैक्सीन की खुराक की जरूरत है और इस हिसाब से अभी भी काफी कम है और 17 लाख हमारे लिए पर्याप्त नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम हर हफ्ते कम से कम कोरोना वैक्सीन की 40 लाख खुराक चाहते हैं। अन्य देशों को टीके की आपूर्ति करने के बजाय, उन्हें हमारे अपने राज्यों में आपूर्ति करनी चाहिए। केंद्र हमारी मदद कर रहा है मगर उस तरह से मदद नहीं कर रहा है, जैसा होना चाहिए। 

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सतारा, सांगली और पनवेल में वैक्सीनेशन को रोक दिया गया है। अभी कई जिले हैं, जहां टीकों की कमी की वजह से वैक्सीनेशन को ठप कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में सबसे अधिक कोरोना केस आ रहे हैं, वहां वैक्सीन की कम डोज कैसे दी जा सकती है? मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की है और उनके सामने भी यह मुद्दा उठाया है और बताया कि हमारे साथ भेदभाव हो रहा है। हमारे यहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं तो फिर हमें कम वैक्सीन क्यों दी जा रही?

महाराष्ट्र के लोगों को टीका लगाने के लिए आवश्यक टीकों की संख्या के बारे में आगे बताते हुए टोपे ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रति माह 1.6 करोड़ और हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन मिलें क्योंकि हम हर दिन 6 लाख लोगों को टीका लगा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर्षवर्धन जी ने मुझे आश्वस्त किया है कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा, मगर महम अब भी इंतजार में हैं।

इससे पहले भी मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में टीके की किल्लत होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में सिर्फ 3 दिनों के लिए ही टीके का स्टॉक बचा है। दूसरी तरफ, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी यह दावा किया कि पुणे के सौ से ज्यादा टीकाकरण केंद्र सिर्फ इसलिए बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि वहां टीके ही उपलब्ध नहीं हैं। महाराष्ट्र के सतारा में भी वैक्सीन की कमी के बाद टीकाकरण रोक दिया गया है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com