गोरखपुर। स्वाइन फ्लू बीमारी ने अब तक दो लोगों की जान ले ली है वहीं दस पीड़ित हो चुके हैं। इसको लेकर शहरवासी दहशत में हैं। खासकर वे दहशत में हैं जिनके क्षेत्र के स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। आश्र्चय की बात तो यह है कि स्वाइन फ्लू जिस तरह से अपना पांव फैला रहा है उसी तरह से वैक्सीन भी बाजार से गायब हो गयी है। बता दें कि भालोटिया बाजार तक में वैक्सीन नहीं है। जानकारों की मानें तो चीन निर्मित वैक्सीन की आपूर्ति नहीं के बराबर है। देश में एबाट एवं सैनोफी वैक्सीन तैयार करती है। जो एन्फ्यूवैक और एन्फ्लक्वाड्री के नाम से बिकती है। इन वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है।
बता दें कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित कई मरीज हैं जिनकी चिकित्सा लखनऊ में चल रही है। चरगावां ब्लाक के करीमनगर में दो सगे भाइयों को स्वाइन फ्लू हुआ है जिसको लेकर मुहल्लेवासी दहशत में आ गये हैं हालांकि स्वास्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा भी कल किया है। देश में एबाट एवं सैनोफी वैक्सीन तैयार करती है। जो एन्फ्यूवैक और एन्फ्लक्वाड्री के नाम से बिकती है। इन वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है। बता दें कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित कई मरीज हैं जिनकी चिकित्सा लखनऊ में चल रही है। चरगावां ब्लाक के करीमनगर में दो सगे भाइयों को स्वाइन फ्लू हुआ है जिसको लेकर मुहल्लेवासी दहशत में आ गये हैं हालांकि स्वास्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा भी कल किया है।