ब्रेकिंग:

स्मार्टवॉच खरीदने से पहले जानिए कौन सी स्मार्टवॉच है बेस्ट

नई दिल्ली। आजकल लोग आम घड़ी से ज्यादा स्मार्टवॉच पहनना पसंद कर रहे हैं और ऐसा हो भी क्यों न, इसके फायदे जो इतने सारे हैं। इससे आपको केवल समय ही नहीं पता चलता बल्कि इसमें कई शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं, जो आपकी लाइफ को काफी आसान बना देते हैं। यहां तक की स्मार्टवॉच से आप अपनी फिटनेस का भी ध्यान रख सकते हैं। आपके लिए हम कुछ बढ़िया स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बिल्कुल आपके बजट में है। तो ये स्मार्टवाच हैं खास,जानते हैं इनके बारे में।

रेडमी स्मार्टवॉच 
रेडमी की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 100 से ज़्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और एमबीऐंट लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं। इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिन का बैकअप देती है। इस वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के साथ कई और फीचर्स भी हैं। इस स्मार्टवॉच की कीमत रु 3,999 है।

रेआलमे स्मार्टवॉच 2
 Realme Watch 2 में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 320×320 पिक्सल का है। आपको इसमें शानदार 315mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 12 दिन का बैकअप देती है। इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस और 90 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इसमें आउटडोर रनिंग, हाइकिंग और योगा शामिल हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ है। आपको इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे जरूरी सेंसर भी दिए जा रहे हैं। साथ ही वॉच में हाइड्रेशन और मेडिटेशन रिमाइंडर जैसी सुविधा भी दी गई है। इसकी कीमत लगभग रु 4,100 है।

रेआलमे वॉच एस प्रो 
रेआलमे वॉच एस प्रो एक 1.39-इंच डिस्प्ले के साथ आती है। हमेशा ऑन-डिस्प्ले जो स्मार्टवॉच को पारंपरिक घड़ी बनाता है।इस वॉच की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 14 दिनों तक चलती है। इसे तैराकी गतिविधि को रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। वॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें 15 खेल मोड हैं जो आपको अपने वर्कआउट को रिकॉर्ड करने में मदद करते हैं। घड़ी आपके सभी आंदोलन, नींद, हृदय गति और रक्त ऑक्सीजन के स्तर को ट्रैक करती है। Realme स्मार्टवॉच एक जीपीएस सुविधा के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच की कीमत रु 9,999 है।

होनर वॉच इस 
होनर वॉच इसमें 1.64 इंच का टच डिस्प्ले दिया है। यह ऑटोमैटिक ब्राइट एडजस्टमेंट करता है। स्मार्टवॉच 10 कसरत मोड के साथ आती है जिसमें तैराकी, दौड़ना, साइकिल चलाना, चलना, और आपकी फिटनेस को ट्रैक करना और व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करना है।स्मार्टवॉच आपको वर्कआउट रिकॉर्ड के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग, Sp02 मॉनिटरिंग, एक्टिविटी रिकॉर्ड, नींद, और स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी प्रदान करती है। इसकी कीमत रु 4,999 है।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com