ब्रेकिंग:

सोना जल्द 45000 रुपये को कर सकता है पार, अगर सोने की खरीदारी करनी है तो देर मत कीजिए।

अगर सोने की खरीदारी करनी है तो देर मत कीजिए। पहले ही 10 ग्राम सोने के भाव 44000 रुपये के पार पहुंच चुके हैं और इसके 45000 के पार जाने की पूरी आशंका है। कोरोना वायरस का असर अब पूरे तौर पर गोल्ड मार्केट पर नजर आ रहा है।

इंटरनैशनल मार्केट में दाम में तेजी आने से दिल्ली में गोल्ड का दाम सोमवार को 953 रुपये चढ़कर 44,000 रुपये के पार चला गया। एक्सपर्ट्स के अनुसार, गोल्ड का अगला पड़ाव 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का है। अभी जो परिस्थितियां बन रही हैं, उनमें अगर गोल्ड 45,000 के लेवल को पार कर नया रेकॉर्ड बना दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

पीपी जूलर्स के वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता का कहना है कि जो हालात हैं, उनमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी कि गोल्ड 45,000 के लेवल पर जाने के बाद कुछ दिनों में इस लेवल को तोड़ भी दे।

इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड 1,680 डालर प्रति औंस (32 ग्राम) पर पहुंच गया। इसके 1,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की बातें कही जा रही हैं। अंदाजा लगाइए अगर गोल्ड के दाम 1700 डॉलर प्रति औंस बढ़ेंगे फिर उसी अनुपात में भारतीय मार्केट में गोल्ड के दाम का बढ़ना तय है।

गोल्ड के दाम 7 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। सोने का इतना ऊंचा लेवल आखिरी बार जनवरी 2013 में देखा गया था। इसके उलट कोरोना शेयर बाजार और कच्चा चेल बाजार पर नेगेटिव असर डाल रहा है। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में 2 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई और कच्चा तेल भी 4 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में रहते हैं। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित विकल्प रहा है। वैश्विक स्तर पर कोरोना का असर देखा जा रहा है, यही वजह है कि पैसे को सुरक्षित रखने के लिए निवेशक गोल्ड का रुख कर रहे हैं। इसी वजह से इसके दाम लगातार चढ़ रहे हैं।

Loading...

Check Also

मकर संक्रांति पर उ. रे. महाप्रबंधक के नेतृत्व में महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं का कुशलतापूर्वक हुआ संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग : महाकुंभ के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 14 जनवरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com