पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि परिवारवादी-भ्रष्टाचारी कांग्रेस और राजद में काफी समानताएं हैं। राबड़ी सरकार में सभी विधायकों को मंत्री बनवा कर कांग्रेस ने बिहार को लूटने और जनता को विकास से दूर रखने में जमकर एकदूसरे का साथ दिया। दोनों दलों के नेताओं की दूसरी पीढ़ी भ्रष्टाचार के मामले में अभियुक्त है। जमानत पर छूटे यह लोग सुशील मोदी: कांग्रेस ने बिहार को लूटने और जनता को विकास से दूर रखने में जमकर एकदूसरे का साथ दिया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर किसी मुंह से सवाल उठा रहे हैं?सुशील मोदी ने लिखा कि राजग सरकार ने रक्षा सौदे में दलाली बंद की और यूपीए सरकार के समय 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में 225 करोड़ की दलाली लेने के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़ कर दुबई से भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने वाली है। बौखलाई कांग्रेस दो सरकारों के बीच हुए राफेल सौदे पर अनर्गल आरोप लगाकर वायुसेना की ताकत बढ़ाने में रौड़े अटका रही है।
सुशील मोदी: कांग्रेस ने बिहार को लूटने और जनता को विकास से दूर रखने में जमकर एकदूसरे का साथ दिया
Loading...