अशाेेेक यादव, लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए उनके एक दोस्त ने जिम्मेदारी उठाई है और वो हैं राजकुमार राव।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था “आपकी याद आएगी भाई.” और, अब अभिनेता ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा ‘ को प्रोमोट करने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है।
गुरुवार दोपहर को यह ऐलान किया गया कि सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी किया जाएगा। इसके तुरंत बाद राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म के पोस्टर को साझा किया।
इस बीच, सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने के फैसले से काफी नाखुश दिखे और उन्होंने कुछ समय तक के लिए ही सही, लेकिन फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की मांग की।
एक यूजर ने लिखा, “दुखद, मेरी चाह इसे बड़े पर्दे पर देखने की थी।” किसी और ने लिखा, ‘मैं इसे सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की उम्मीद कर रहा था.’ लेकिन, लोग राजकुमार की इस पहल से खुश नजर आए और उन्हें एक ‘सेल्फ मेड स्टार’ बताया।