नई दिल्ली। आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब मेहनत करते है जिसके बदले में आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है। लेकिन आपके घर में या खुद आपके पास हमेशा हर चीज़ की कमी बनी ही रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो समझ लीजीए की आपके घर में दरिद्रता का वास है। जिसकी वजह से आपके पास पैसे आते तो हैं लेकिन रुक नहीं पाता हैं। जिसके लिए ये उपाय अपनाने से सभी सुखों की प्राप्ति होगी।दरिद्रता निराकरण उपाय
शास्त्रानुसार कहा गया है कि शाम के वक़्त एक मुट्ठी काला तिल लेकर पूरे घर में घुमाएं और उसके अगले दिन सूरज उदय होने से पहले छत पर ले जाकर फेंक दें।
छत पर फेंके गए तिल के दानों को पक्षी जैसे-जैसे खाते जाएंगे वैसे-वैसे आपके घर से दरिद्रता का प्रभाव खत्म होता जाएगा। मंगलवार या शनिवार से इसकी शुरूआत करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
ऐसा करने के अगले दिन सुबह में उस नारियल को अपने छत पर ले जा कर जला दें, इस तरह से घर में मौजूद हर तरह की नाकारात्मक शक्ति जल्दी से समाप्त हो जाती है। यह उपाय आपको लगातार 40 दिन तक करना है।
मेहनत भी जरूरी
- खैर आपको बता दे की धन का लाभ होना या ना होना आपकी मेहनत पर निर्भर करता है, इसके लिए किसी प्रकार का उपाय या अन्य कोई विधि नहीं है।
- आपको बताए गए उपाय से घर की नाकारात्मक उर्जा जरूर बाहर निकल जाएगी। कहा जाता है कि जिस घर में नकारात्मक न हो उस घर में माता लक्ष्मी सहित दूसरे देवी-देवता अपना निवास बनाते हैं।
- जब घर में देवी-देवताओं का वास हो तो आपके बिगड़े काम स्वयं ही बनने लगेंगे फिर चाहे वो पैसे से संबंधित हो या किसी दूसरी चीजों से संबंधित।