
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस विपुल एम पंचोली को पटना हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है. हालांकि यह फैसला 29 सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया था, लेकिन इसे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है.
कॉलेजियम के बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 29 सितंबर, 2022 को हुई अपनी बैठक में गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है.