अशोक यादव, लखनऊ। सम्पूर्ण भारत इस समय कोविड-19 नामक महामारी से जूझ रहा है। 24 घंटे में पहली बार 450 केस सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में भी पहली बार 24 घण्टे में 2 लोगों की जान जा चुकी है।
लोग बचाव और राहत कार्य लिए आगे आ रहे हैं। जिससे सरकार की मदद हो सके। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग से फंड बनाया है।
पीएम केयर्स नाम के इस फंड में कोई भी, कितना भी योगदान दे सकता है। यह एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट फंड है। जिसमें आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक दान दे रहे हैं।
जिसके बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जज भी आगे आए। जिन्होंने PM CARES फंड में अपनी ओर से योगदान दिया। सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया समेत टॉप कोर्ट के सभी जजों ने फंड में 50-50 हजार रुपये डोनेट किए हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने 28 मार्च की शाम को पीएम केयर्स फंड बनाने की घोषणा की थी। कुछ ही देर बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इसमें 25 करोड़ रुपये की धनराशि जमा करने का संकल्प लिया।
उसके बाद कार्तिक आर्यन ने एक करोड़ रुपये, वरुण धवन ने 30 लाख रुपये, क्रिकेट में ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख रुपये के अलावा रोहित शर्मा ने 45 लाख रुपये, सुरेश रैना ने 31 लाख रुपये का दान दिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फंड में 500 करोड़ रुपये दिए हैं तो वहीं अडानी फाउंडेशन ने इसमें 100 करोड़ रुपये दान किया है। वहीं आग जनता ने पीएम मोदी को निराश नहीं किया है। किसी ने 1000 रुपए तो किसी ने 500 से लेकर 50 रुपए तक पीएम केयर्स में पहुँचा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने फंड में दान देने वालों का ट्विटर पर शुक्रिया भी अदा किया है।